निक्की को रोड एक्सीडेंट में मारने की थी साजिश, साहिल के पिता पर हैं कई आपराधिक मामले दर्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tribune india
निक्की यादव मर्डर केस में सामने आया है कि साहिल, निक्की को रोड एक्सीडेंट में मारने वाला था। उसने निक्की को कार से धक्का देने का प्लान बनाया था। लेकिन, साहिल इस प्लान को अंजाम नहीं दे सका। इसके बाद उसने निगमबोध घाट पर निक्की की हत्या की। पुलिस की जांच में सामने आया कि साहिल के पिता के खिलाफ पहले भी कई अपराधों समेत हत्या का मामला दर्ज है।
