धमकी देने घर में घुसे नक्सली को झारखंड की इस युवती ने किया ढेर
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मामला झारखंड स्थित गुमला जिले वृंदा नायकटोली गावँ का है। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के एरिया कमांडर बंसत गोप अपने साथियों सहित 27 वर्षीय विनीता उरांव के घर में उसके परिजनों को धमकाने और हत्या करने के उद्देश्य से गुसा था। लेकिन विनीता ने साहस का परिचय देते हुए कुल्हाड़ी से बंसत को मौत के घाट उतार दिया। जिससे डरकर उस गिरोह के बाकी नक्सली वहां से भाग गए।
