नूपुर का समर्थन करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी, महिला समेत 3 गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: janta se rishta
नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पोस्ट डालने वाले सूरत के व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले 6 में से 3 आरोपियों को सूरत की उमरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है। व्यापारी की पोस्ट पर धमकी देते आरोपियों ने लिखा था कि सूरत में रहना है या जाना है। तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं।
