मारपीट से परेशान थी, ब्रेकअप करना चाहती थी, खफा आफताब ने इसलिए किए श्रद्धा के टुकड़े
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
श्रद्धा हत्याकांड में हुए नए खुलासे के मुताबिक, श्रद्धा आरोपी आफताब की मारपीट से परेशान आकर 3-4 मई को उससे अलग होने वाली थी। आरोपी इस बात से खफा हो गया और उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए। दूसरी तरफ, श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्ध है। उसकी इंटरनेट सर्चिंग की जांच चल रही है। ज्यादातर सर्च आफताब ने इंटरनेट से डिलीट की हुई थी।