मोस्टवांटेड चीता सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, हिजबुल मुजाहिदीन से हो सकते हैं संबंध
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
पंजाब की अमृतसर पुलिस, एनआइए और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने एक घर में रेड मारकर देश के बड़़े़े नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई गगन को पकड़ा है। चीता हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई 532 किलोग्राम हेरोइन के मामले में हुई है। इनके आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संबंध हो सकते हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।