फर्जी सिम कार्ड पर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो चीनी नागरिकों को ATS ने किया गिरफ्तार
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फर्जी आईडी के आधार पर सिम प्राप्त करके अलग-अलग बैंकों में खाते खोलकर अवैध रूप से धन का आदान-प्रदान करने वाले दो वांछित चीनी नागरिकों को रविवार को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक, गुड़गांव स्थित एक होटल के चाईनीज मैनेजर को 1 हजार से ज्यादा प्री एक्टिवेटेड सिमकार्ड दिए गए थे। ये सभी सिमकार्ड फर्जी आईडी पर लिए गए थे। गिरफ्तार चीनी आरोपियों से होटल मालिक चीन से ही wechat के जरिए संपर्क में था।
