
Image Credit: Mathrubhumi
यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या, 2 दिन पहले ही चुनी गई थीं अध्यक्ष
11:50:00 PM, Wednesday 12th of June 2019 | in crimeबुधवार को UP के आगरा में UP बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरवेश यादव 2 दिन पहले ही बार काउंसिल की अध्यक्ष चुनी गई थीं और दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह के दौरान गोलीकांड हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडवोकेट मनीष शर्मा ने दरवेश सिंह के ऊपर एक के बाद एक 3 राउंड फायरिंग की और बाद में खुद को भी गोली मार ली.