इक्वाडोर की जेल में हिंसक झड़प, 44 कैदियों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: lismorecity news
इक्वाडोर की एक जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हिंसक झड़प में 44 कैदियों की मौत हुई। मृतकों पर चाकू से हमला किया गया था। जेल से बंदूकें, विस्फोटक व अन्य हथियार बरामद हुए। हिंसा के दौरान 220 कैदी भाग निकले, जिनमें से 112 पकड़े गए। महीने भर में ये दूसरी घटना है। इससे पहले इक्वाडोर में एक अन्य जेल में हुए दंगे में 20 लोगों की मौत हुई थी।
