वीडियो: Uber ड्राइवर ने मास्क पहनने को कहा तो महिला ने की बदसलूकी, चेहरे पर खांसा, मोबाइल छीना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: New York Post
सैन फ्रांसिस्को में Uber ड्राइवर शुभाकर ने जब टैक्सी में सवार तीनों महिलाओं से मास्क पहनने को कहा था। महिलाओं ने शुभाकर से बदसलूकी की। एक महिला ने उसके ऊपर खांसा, शुभाकर का मास्क उतारा और उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। अभद्रता करके जब महिलाएं टैक्सी से बाहर निकलीं, तब उनमें से एक ने गाड़ी में पेपर स्प्रे छिड़का। जिससे शुभाकर का दम भी घुटने लगा था। महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है।