महिला ने सामान चोरी कर 19 साल तक eBay पर बेचा, लगा $ 3.8 मिलियन का जुर्माना और जेल की सजा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
टेक्सास की एक महिला को अनजाने खरीदारों को 19 साल तक चोरी का सामान बेचने के लिए फेडरल जेल ने 54 महीने की सजा सुनाई है. 63 वर्षीय किम रिचर्डसन 3.8 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि डलास की 63 वर्षीय रिचर्डसन ने अगस्त 2000 और अप्रैल 2019 के बीच "एक कॉन्सपीरेसी में भाग लिया" इस दौरान उन्होंने संयुक्त राज्य की यात्रा की और कई दुकानों से सामान चोरी किए.