सऊदी अरब की आरामको रिफाइनरी पर यमनी सेना का मिसाइल से जवाबी हमला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में स्थित अरामको रिफाइनरी पर मिसाइल से जवाबी हमला किया गया। इसकी जानकारी यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने देते हुए बताया, 'यमन के मिसाइल यूनिट ने सऊदी अरब के पाश्विक हमलों का जवाब देते हुए यह हमला किया। उन्होंने बताया, 'कुद्स-2 नामक मिसाइल ने सटीक तरीक़े से अपने लक्ष्य को निशाना बनाया है'। इस हमले से कुछ दिन पहले भी यमनी सेना ने हमला किया था।