22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गायिका और यूट्यूबर लिल बो वीप का निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
22 वर्ष की बेहद कम उम्र में ही ऑस्ट्रेलियाई गायिका और यूट्यूबर लिल बो वीप का निधन हुआ। उनके पिता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम अवसाद, आघात, पीटीएसडी और नशीली दवाओं की लत के खिलाफ अपनी बेटी के जीवन की लड़ाई हार गए।' हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजहों का खुलासा नहीं हुआ। बता दें उनका असली नाम विनोना ब्रुक्स था। 2015 से वो म्यूजिक में एक्टिव थीं।
