फैंस से लगातार माफी मांग रहे आमिर, अब मिच्छामि दुखणम पर्व पर शेयर किया वीडियो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने आज एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक आवाज सुनाई देती है, "मिच्छामि दुखणम, हम सब इंसान हैं और गलतियां इंसान से ही होती हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी-भी इस तरह से आपका दिल दुखाया है तो मैं मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।"
