आयुष शर्मा की आगामी फिल्म का टीज़र रिलीज़, दमदार अवतार में दिखे सलमान के जीजा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: youtube
दशहरे के मौके पर अभिनेता आयुष शर्मा की आगामी फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ। मॉडर्न पौराणिक एडवेंचर पर आधारित इस प्रोजेक्ट का नाम 'एएस-03' यानी 'आयुष शर्मा-03' है। बता दें, फिल्म का निर्देशन फायर एंड आइस (रवि वर्मा और इमरान सरधरिया) की निर्देशक जोड़ी ने किया है। इस फिल्म को क्लिफ्टन स्टूडियो, सिनेमा एंटरटेनमें एंड गॉड ब्लैस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया। आयुष शर्मा की यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज़ होगी।