एआर रहमान संग देश के 9 शहरों का टूर करेंगे अब्दु, टैलेंटेड म्यूजिशियन के साथ शेयर करेंगे स्टेज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: free press journal
तज़ाकिस्तान के सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़िक इन दिनों इंडिया टूर पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। अब्दु 9 अलग-अलग शहरों का दौरा करेंगे। खास बात ये है कि अब्दु अपने टूर का आगाज ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान के साथ कर रहे हैं। 30 अप्रैल से अब्दु देश के 9 शहरों में शो करेंगे जहां वो देश के टैलेंटेड म्यूजिशियन के साथ स्टेज शेयर करेंगे।
