अभिषेक कपूर करेंगे अजय देवगन के भतीजे अमन कपूर को लॉन्च! एक्शन एडवेंचर से लबरेज़ होगा प्रोजेक्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Free press journal
निर्देशक अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत, फरहान अख्तर, सारा अली खान, अमित साध जैसे एक्टर्स को लॉन्च किया है। अब वह अपने अगले एक्शन एडवेंचर के जरिए अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन को लॉन्च करने जा रहे हैं। अनटाइटल्ड फिल्म अगले कुछ महीनों में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। कहानी एक युवा अभिनेता और एक बड़े स्टार की है। अभिषेक को अमन देवगन और अजय देवगन में यह क्वॉलिटी दिखाई दी।
