इस दिन रिलीज होगी मचअवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
अभिनेता राघव लॉरेंस और एस. जे. सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स' दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। 'जिगरठंडा डबल एक्स' 2014 में आई गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'जिगरठंडा' का प्रीक्वल है। इसमें जिगरठंडा से पहले की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसमें राघव लॉरेंस का काउबॉय लुक देखने को मिला था। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।
