अभिनेता और गायक एमिलियो डेलगाडो का 81 वर्ष की आयु में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: hollywood reporter
अभिनेता और गायक एमिलियो डेलगाडो, जिन्होंने 45 वर्षों तक 'सेसम स्ट्रीट' पर फिक्स-इट शॉप के मालिक लुइस की भूमिका निभाई, का 81 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में निधन हो गया। उन्हें शो में लुइस के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। ये कई वर्षों तक चला बच्चों का लोकप्रिय शो था। बता दें कि वॉइस आर्टिस्ट पिछले कुछ वर्षों से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।
