अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन, 'लगान' में निभाया था यादगार किरदार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bollywood Hungama
50 वर्षीय अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हुआ। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया। वह कई टीवी सीरियल्स में भी दिखे। आज शाम उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा कब्रिस्तान में किया गया। उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'वो सात दिन', 'राम तेरी गंगा मैली', 'नखुदा', 'प्रेमरोग' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। 'लगान' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए उन्हें अकादमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
