अभिनेता रे स्टीवेन्सन का निधन, आरआरआर और कई मार्वल फिल्मों में किया था काम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मशहूर आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 21 मई को निधन हो गया। इसकी जानकारी अब सामने आई है। हालांकि मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। 58 वर्षीय अभिनेता ने कई मार्वल फिल्मों में काम किया था। थॉर और उसके सीक्वल थॉर: द डार्क वर्ल्ड में उन्होंने वोल्स्टैग का किरदार निभाया था। इसके अलावा, भारतीय फिल्म आरआरआर में स्टीवेन्सन ने गवर्नर स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाया था।
