अभिनेत्री डॉली सोही का निधन, 1 दिन पहले हुई थी बहन और एक्ट्रेस अमनदीप की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
टीवी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 'झनक' और 'परिणीति' जैसे टीवी धारावाहिकों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं टीवी अभिनेत्री डोली सोही नहीं रहीं। वह काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और दुर्भाग्यवश 8 मार्च की सुबह वह हमेशा-हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़कर चली गईं। हैरानी की बात यह भी है कि बहन अमनदीप की मौत के अगले ही दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।