43 साल की हुईं एक्ट्रेस गुल पनाग; रियल लाइफ में हैं पायलट-रेसर-राइडर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Vogue
अभिनेत्री गुल पनाग 41 साल की हुईं। 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में जन्मीं गुल 1999 में मिस इंडिया रहीं, 2003 में फिल्म 'धूप' से बॉलीवुड डेब्यू किया। वे हाफ मैराथन रनर, मोटर बाइक राइडर, स्पोर्टस कार राइडर और पायलट भी हैं। गुल ने स्पेन में Mahindra Racing’s all new M4Electro में रेसिंग की थी। वो 39 की उम्र में मां बनीं। हालिया वो 'ज्वीगाटो' और 'द घोस्ट' में दिखीं।
