मुझे औरत होने पर तब शर्म आती है, जब कहा जाता है पढ़ाई कितनी भी कर लो करनी शादी ही है: मौनी रॉय
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: instagram
टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किए. उन्होने बताया कि एक बार वह एलफोर-एलफाइव के डीजनरेशन का शिकार हो गई थी. जिस वजह से वह ठीक से खड़ी तक नहीं हो पाती थी और उनका पूरा बदन टेढ़ा हो गया था. वह दिन में 36 गोलियां खाती थी.