अभिनेत्री तबस्सुम गोविल का 78 वर्ष की उम्र में निधन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
जानीमानी अभिनेत्री और रेडियो प्रजेंटर तबस्सुम उर्फ किरण बाला सचदेव का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 78 वर्ष की थीं। खबर है कि उनका निधन शुक्रवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बता दें तबस्सुम लोकप्रिय अभिनेता अरुण गोविल के भाई विजय गोविल की पत्नी थीं। अभिनय के अलावा उन्होंने रेडियो और टीवी में बतौर प्रजेंटर भी काम किया था। उनके निधन से सिनेमा और टीवी जगत में शोक की लहर छा गई।