अब 'कमांडो 4' में एक्शन करती दिखेंगी अदा, फिल्म से जुड़ा मशहूर स्टंट डायरेक्टर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: koimoi
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' 250 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ी। यह इस साल की दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस बीच उनके 'कमांडो 4' में काम करने की खबर सामने आई है। बकौल अदा, 'मैं कमांडो में फिर से भावना रेड्डी बनी हूं। इस बार भरपूर एक्शन और कॉमेडी दिखेगी। इसमें हमारे पास फिर से एंडी लॉन्ग हैं, जो जैकी चैन के स्टंट निर्देशक हैं।'
