'आदिपुरुष' ने रिलीज़ से पहले ही कमाए 432 करोड़, अमेरिका का प्रीमियर रद्द
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the hindu
'आदिपुरुष' का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तावित प्रीमियर अमेरिका में 13 जून को होना था लेकिन दो दिन आगे खिसकाने के बाद अब इसे रद्द कर दिया गया है। दूसरी तरफ, 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म ने कथित तौर पर रिलीज़ से पहले नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्स से 247 करोड़ रुपये और दक्षिण भारत में थिएट्रिकल रेवेन्यू से बतौर मिनिमम गारंटी 185 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।