अदिति राव हैदरी ने लगाई अंतर्राष्ट्रीय छलांग, 'लायनेस' में निभाएंगी ये किरदार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
अदिति राव हैदरी को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिला। वह राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के सहयोग से बन रही फिल्म 'लायनेस' में दिखेंगी। फिल्म में महाराजा रणजीत सिंह की पोती सोफिया दिलीप सिंह और एक काल्पनिक पात्र महक खान की कहानी दिखेगी। जिन्होंने 18 नवंबर, 1910 को ब्लैक फ्राइडे मार्च का नेतृत्व किया था। सोफिया का किरदार ब्रिटिश अभिनेत्री पेज संधू तो महक का किरदार अदिति निभाएंगी।
