अमरीश पुरी के बाद अब 'गदर 2' में ये अभिनेता निभाएगा उनका किरदार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: YouTube
2001 की फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी थे लेकिन उनके निधन के बाद अब 'गदर 2' में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं। फिल्म के सेट से कई वीडियो वायरल हुए। पहली किश्त में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीष पुरी जैसे कलाकार थे। दूसरी किश्त में सनी और अमीषा तो हैं ही लेकिन आयुष शर्मा भी हैं, जो पहली किश्त में भी थे।
