सिनेमा दिवस की सफलता के बाद अगले हफ्ते भी सस्ते मिलेंगे फिल्म टिकट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया था। इसके तहत सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये में फिल्में दिखाई गईं। सिनेमाघर मालिकों को अंदाजा था कि टिकट सस्ता होने पर दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, दर्शकों की जैसी प्रतिक्रिया आई, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शुक्रवार को ज्यादातर शो हाउसफुल रहे। इससे गदगद सिनेमाघरों ने इस सेलिब्रेशन को और बढ़ाने का फैसला किया है। अगले हफ्ते भी टिकट सस्ते मिलेंगे।