सैफ संग झगड़े पर बोले अजय, 'मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगें तोड़ दीं'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
'सूर्यवंशी' के इवेंट में अजय से जब एक महिला पत्रकार ने पूछा, 'खबरें थी कि सैफ अली खान के (फिल्म के तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है) स्टेटमेंट से आप नाराज़ होकर उनके घर गए थे। इसपर मजाकिया अंदाज में अजय बोले, 'मैं उससे बहुत ज्यादा नाराज़ था। मैं उसके घर गया। मैंने उसे बहुत मारा, उसकी टांगें तोड़ दीं। वो चल भी नहीं पा रहा।' अजय का वीडियो वायरल हुआ।