'अजमेर-92' विवादों में, मुस्लिम संगठन विरोध में उतरे, बैन लगाने की मांग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Filmibeat
अब फिल्म 'अजमेर-92' विवादों में है। अजमेर दरगाह कमेटी समेत कई मुस्लिम संगठन विरोध करते हुए फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, 21 अप्रैल 1992 को एक अखबार ने खुलासा किया था कि अजमेर में कुछ रसूखदारों ने 100 से ज्यादा लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया और कई लड़कियों का गैंगरेप भी किया। कथित तौर पर फिल्म इसी विषय पर आधारित है।