अली फजल की 'कंधार' अमेरिका में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Forums
अभिनेता अली फजल बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंधार' में जेरार्ड बटलर के साथ दिखने के लिए तैयार हैं, जो 26 मई, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म अमेरिका में 2,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी, जो अली के करियर में एक मील का पत्थर साबित होगा। ट्रैविस फिमेल और नावीद नेघबन सहित अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ, फिल्म के व्यापक रिलीज की सफलता और एक रोमांचक मनोरंजन होने की उम्मीद है।
