आनंद महिंद्रा ने किया राम चरण संग 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर डांस, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
आनंद महिंद्रा ने अभिनेता राम चरण के साथ 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर डांस किया। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करके लिखा, 'रेस के अलावा, हैदराबाद प्रिक्स में रामचरण से नाटू नाटू के बेसिक स्टेप्स सीखकर बोनस भी मिला। शुक्रिया मेरे दोस्त, ऑस्कर के शुभकामनाएं।' इस ट्वीट पर राम चरण ने लिखा, 'आनंद महिंद्रा जी आपने मुझसे तेज मूव किया। यह एक सुपर फन इंट्रैक्शन था। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'
