एआर रहमान के नाम पर होगा कनाडा की एक और सड़क का नाम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। गौरतलब कि इससे पहले 2013 में मरखम की ही अन्य सड़क को संगीतकार ए आर रहमान के नाम पर- अल्लाह रखा रहमान सेंट नाम दिया गया था।
