1 अप्रैल से होने वाला है एक और बदलाव, डीडी फ्री डिश पर नहीं दिखेंगे ये चैनल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Noaconseil
डीडी फ्री डिश से 1 अप्रैल 2022 से चार बड़े ब्रॉडकास्टर्स अपने जनरल एंटरटेनमेंट चैनल हटा रहे हैं। स्टार उत्सव, जी अनमोल, कलर्स रिश्ते, और सोनी पल का लुत्फ अब डीडी फ्री डिश यूजर्स नहीं ले सकेंगे। ये चैनल अब अन्य डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध होंगे। ब्रॉडकास्टर्स को डर है कि नया टैरिफ आदेश लागू होने पर ग्राहक अन्य प्लेटफॉर्म से डीडी फ्री डिश की ओर पलायन करने लगेंगे। इसलिए ऐसा किया गया है।
