अरबाज खान ने 'दबंग 4' पर लगाई मुहर, एटली संग मुलाकात की खबरों को बताया अफवाह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम भी उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जो पर्दे पर पुलिस की वर्दी पहनकर तहलका मचा चुके हैं। यूं तो अभिनेता को कई फिल्मों में पुलिस अफसर के किरदार में देखा गया, लेकिन 'दबंग' फ्रेंचाइजी की बात अलग है। चुलबुल पांडे क रूप में उन्हें देखकर दर्शक उनके दीवाने हो गए थे। अब 'दबंग' के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अरबाज खान ने 'दबंग 4' पर मुहर लगा दी है।