अर्जुन कपूर और यशराज फिल्म्स की राहें हुईं जुदा, टूटा 12 साल पुराना रिश्ता
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अर्जुन कपूर को अपने किरदारों से लेकर अभिनय तक के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। हालांकि, इसके बाद भी वह कुछ ऐसी फिल्में करने में सफल रहे हैं, जिन्हें दर्शक याद करते हैं। इनमें से एक 'इश्कजादे' है, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स (YRF) ने किया था। YRF अर्जुन का टैलेंट मैनेजनमेंट और PR भी संभालती थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि अर्जुन ने YRF के साथ अपना यह 12 साल का रिश्ता खत्म कर लिया है।