अर्जुन रामपाल की 'भगवंत केसरी' की रिलीज के बाद चमकी किस्मत, हाथ लगीं 3 और फिल्में
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों तेलुगु सिनेमा में फिल्म 'भगवंत केसरी' से कदम रखने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की फिल्म ने 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसमें खलनायक के किरदार में उनके अभिनय को सराहा जा रहा है। अर्जुन की दक्षिण भारतीय सिनेमा में हुई इस शानदार शुरुआत ने उन्हें और भी नए मौके दिलवा दिए हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अभिनेता के हाथ 3 और फिल्में लग चुकी हैं।