कंगना बीएमसी मामले को लेकर महाराष्ट्र गवर्नर से अठावले की मुलाकात, कही ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले, 'मैं मुंबई में कंगना रनौत की संपत्ति तोड़ने के मुद्दे पर महाराष्ट्र गवर्नर से मिला और मांग की कि उन्हें नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। जिस तरह से बीएमसी ने उनकी संपत्ति पर तोड़फोड़ की है, वो गलत है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए।' बीते दिन अठावले कंगना से भी मिले थे। इतना ही नहीं 9 सितंबर को अठावले की आरपीआई कंगना के समर्थन में थी।