BAFTA Film Awards: 75वें बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स की तारीखों का हुआ ऐलान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Hollywood Reporter
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स ने अपने 2024 पुरस्कार की तारीखों का ऐलान किया। अवॉर्ड फंक्शन 18 फरवरी 2024 को होगा। अवॉर्ड की घोषणा अगले साल ऑस्कर से पहले होगी। दरअसल, 2024 में 96वां ऑस्कर 10 मार्च को होगा। ऐसे में बाफ्टा का ऐलान इससे तीन हफ्ते पहले हो जाएगा। हमेशा की तरह बाफ्टा अवॉर्ड्स की घोषणा 15-25 फरवरी तक चलने वाले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान होगी।
