BAFTA TV Awards: बेन विशॉ बेस्ट एक्टर, केट विंसलेट बेस्ट एक्ट्रेस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
इस साल के BAFTA TV Awards का आयोजन 14 मई को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। अवॉर्ड फंक्शन को कॉमेडियन रॉब बेकेट और रोमेश रंगनाथन ने होस्ट किया। बेन विशॉ बेस्ट एक्टर रहे तो वहीं केट विंसलेट बेस्ट एक्ट्रेस रहीं। सिंगल ड्रामा में 'आई एम रुथ' को अवॉर्ड मिला। जबकि 'द मास्क्ड सिंगर' ने बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट एंटरटेनमेंट प्रोग्राम की श्रेणी में अवार्ड अपने नाम किया।
