मलयालम गीतकार और कवि बीयार प्रसाद का 62 वर्ष की उम्र में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Lokmat times
मलयालम गीतकार और कवि बीयार प्रसाद 62 वर्ष की उम्र में चल बसे। बतौर नाटककार, निर्देशक और कलाकार उन्होंने काफी नाम कमाया था। वह केरल के अलाप्पुझा के मनकोम्बु गांव के मूल निवासी थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए। उन्होंने करीब 60 फिल्मों के लिए गाने बनाए। 25 फिल्मों के लिए उन्होंने गाने लिखे। उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों, कलाकारों और फैंस ने शोक जताया।
