भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु का श्रेया के साथ अफेयर! जल्द 'नौसीखिए' में आएंगे नजर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zoom TV entertainment
एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही फिल्म 'नौसीखिए' में नजर आएंगे। फिल्म संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी। फिल्म में अमोल पाराशर और श्रेया धनवंतरी भी दिखेंगे। अभिमन्यु को लेकर खबर है कि वह सेट पर श्रेया के काफी करीब आ चुके हैं। अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तो नहीं किया है , लेकिन दोनों के बीच कुछ पक रहा है।
