जोहरा सहगल को बिग बी कहते थे '100 साल की बच्ची', 102 साल की उम्र में कहा था दुनिया को अलविदा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Hindu
करीब सात दशक तक नृत्य, थिएटर और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली जोहरा सहगल की आज 111वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने पृथ्वीराज कपूर, अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक के साथ अभिनय किया। उन्होंने 'चीनी कम', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दिल से', 'वीर-जारा' जैसी फिल्में कीं। संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' उनकी लास्ट फिल्म थी। 2014 में 102 साल की उम्र में उनका निधन हुआ।
