बर्थडे स्पेशल: ध्रतिमन चटर्जी पार्ट टाइम नौकरी करते करते बने थे एक्टर, इस डायरेक्टर ने दिया था मौका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
30 मई 1945 को कोलकाता में जन्मे ध्रतिमन चटर्जी अधिक फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि मजबूत फिल्मों के चयन के लिए जाने जाते हैं। शुरुआत में वो एआईआर कलकत्ता पर बतौर एनाउंसर पार्ट टाइम काम करते थे। फिर मुंबई की ऐड कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने सत्यजीत रे, मृणाल सेन और अपर्णा सेन जैसे प्रसिद्ध फिल्मकारों के साथ काम किया और सत्यजीत की फिल्म 'प्रतिद्वंदी' से ही शुरुआत की।
