बर्थडे स्पेशल: प्लेबैक सिंगर नहीं, गजल गायक बनना चाहते थे जावेद अली, इस वजह से बदला था सरनेम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: telly chakkar
5 जुलाई 1982 को दिल्ली में जन्मे सिंगर जावेद अली आज 40 साल के हो गए हैं। 'श्रीवल्ली', 'तू ही हकीकत ख्वाब तू', 'तुम मिले', 'कुन फाया कुन' जैसे गाने गा चुके जावेद हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी समेत कई भाषाओं में गाने गाते हैं। उनका असली नाम जावेद हुसैन है। लेकिन उन्होंने अपने गुरु के लिए सरनेम बदल दिया। जावेद के गुरु का नाम गुलाम अली है।