बर्थडे स्पेशल: दिशा पाटनी को डेट कर चुके हैं पार्थ समथान, विकास गुप्ता संग "रिलेशन" में रहे!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the live mirror
11 मार्च 1991 में पुणे में जन्में टीवी एक्टर पार्थ समथान का आज जन्मदिन है। 'कैसी ये यारियां', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये है आशिकी', 'कहने को हमसफर हैं 2' और 'कसौटी जिंदगी के 2' जैसे टीवी सीरियल में वो दिख चुके हैं। पार्थ दिशा पाटनी को भी डेट कर चुके हैं। पार्थ ने 2013 में विकास गुप्ता पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। खुलासा हुआ कि पार्थ, विकास के साथ रिलेशनशिप में थे।
