वरुण गांधी ने साधा कंगना पर निशाना तो एक्ट्रेस ने अब किया पलटवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
वरुण गांधी ने कंगना पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाकर कहा था कि कंगना की सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। दरअसल, कंगना ने कहा था कि 1947 में मिली आजादी भीख थी, देश को असली आजादी 2014 में मिली। अब कंगना ने वरुण गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, गांधी को आजादी भीख में मिली थी, जा अब और रो।