बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने प्रभास को 'कल्कि' फिल्म का जोकर बताया, प्रशंसक हुए नाराज
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अलग तरह की भूमिकाओं को लेकर चर्चित रहने वाले अभिनेता अरशद वारसी इस बार अपने बयान को लेकर विवादों से घिर गए हैं। समदीश भाटिया के साथ एक साक्षात्कार में वारसी ने 'कल्कि 2898 AD' फिल्म में प्रभास की भूमिका को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने उनको फिल्म का जोकर कहा। टिप्पणी सामने आने के बाद प्रभास के प्रशंसक नाराज हैं। वे सोशल मीडिया पर वारसी को सुना रहे हैं और माफी मांगने को कह रहे हैं।