MG Hector SUV को खरीदने वाली Bollywood की पहली सेलिब्रिटी बनी ये एक्ट्रेस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
MG Hector SUV पर दिल आने के चलते 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने 71वें जन्मदिन पर 12,48,000 रुपये की ये कार खरीदी। हेमा को MG Hector SUV के बारे में उनकी सिस्टर-इन-लॉ ने बताया था। हेमा ने ये कार एयरपोर्ट में देखी। उसके बाद इसकी टेस्ट ड्राइव ली। हेमा ने नई कार की तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन तस्वीरों से साफ नहीं हो रहा कि उन्होंने कौन सा वेरिएंट खरीदा है।
